पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को सितंबर से बैंक की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक नकद जमा करने पर शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर शाखा उसी शहर में स्थित है तो भी शुल्क देना होगा। फिलहाल पीएनबी ग्राहकों को शहर के अंदर दूसरी शाखा में 25,000 रुपये से अधिक जमा करने पर ही शुल्क देना होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद ये ग्राहकों पर दोहरी मार जैसा है।
ये है देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन, खतरनाक खाई से गुजरती है ट्रेन तो थम जाती हैं सांसे
एक ग्राहक को 5,000 रुपये नकद से ऊपर प्रति 1,000 रुपये पर एक रुपये शुल्क देना होगा। यह शुल्क इस प्रकार की जमा पर न्यूनतम 25 रुपये होगा। दूसरे शहर की शाखा में एक सितंबर से 5,000 रुपये तक जमा मुफ्त होगा। फिलहाल यह सीमा 25,000 रुपये है।
दूसरे शहर की शाखा में पांच हजार रुपये से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये और प्रति 1,000 रुपये या उसके अंश पर दो रुपये न्यूनतम शुल्क लगेगा। ऐसी जमा पर न्यूनतम शुल्क 25 रुपये होगा।
बैंक ने चेक वापस लौटने को लेकर भी शुल्क में संशोधन किया है। इसके तहत पहली बार एक करोड़ रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक की वापसी पर 2,000 रुपये तथा उसके बाद चेक बाउंस होने पर 2,500 रुपये शुल्क लगेगा। साथ ही पीएनबी ने महानगरों में विभिन्न प्रकार की लॉकर सुविधा शुल्क भी बढ़ाया है।
जानें मंगलवार का राशिफल, दिनांक – 08 अगस्त, 2017
लॉकर किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके तहत महानगरों में छोटे, मझोले एवं बड़े और अधिक बड़े आकार के लॉकर के लिए शुल्क क्रमश: 1500 रुपये, 3,500 रुपये, 5,500 रुपये तथा 10,000 रुपये होगा। इससे पहले ये शुल्क 1,200, 2,800, 4,500 और 8,000 रुपये थे।
इसके अलावा पीएनबी 22 शाखाओं में 25 प्रतिशत प्रीमियम शुल्क लगाएगा। इन 22 शाखाओं में 19 दिल्ली में और एक गुड़गांव और दो फरीदाबाद में हैं। इन शुल्कों पर 18 प्रतिशत जीएसटी और लगेगा। पहले इन सेवाओं पर कर की दर 15 फीसदी था।
इन शाखाओं में लॉकर पर लगेगा प्रीमियम शुल्क
– दिल्ली : जंगपुरा एक्सटेंशन, साउथ एक्सटेंशन, जीके टू, कालकाजी, शकुरबस्ती, कृष्णानगर, प्रीत विहार, सूरजमल विहार, मॉडल टाउन, माल रोड, पटपड़गंज, मधुबन, विकासपुरी, सेक्टर 12ए द्वारका, सेक्टर 12 द्वारका, द्वारका, न्यू राजेंद्र नगर, पंजाबी बाग और राजौरी गार्डन।
– गुड़गांव : सेक्टर 4
– फरीदाबाद : सेक्टर 37 और ओल्ड फरीदाबाद