फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

शेयर बाजार शुरूआत में हरे निशान पर, सेंसेक्स 49 अंकों की बढ़त पर

शेयर बाजार शुरूआत में हरे निशान पर, सेंसेक्स 49 अंकों की बढ़त पर

मुंबई (एजेंसी): भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को तेजी के साथ हुई और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स 49 अंकों की बढ़त के साथ 39,093 पर जबकि निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 11,539 पर बना हुआ था।

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाजार को अमेरिकी केंद्रीय फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का इंतजार है इसलिए निवेशकों के सावधानी बरतने के चलते शुरूआती तेजी थम गई।

सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे पिछले सत्र से 48.93 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 39,093.28 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 17.25 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 11,539.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 116.66 अंकों की तेजी के साथ 39,161.01 पर खुला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स फिसलकर 39,052.22 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,044.35 पर बंद हुआ था।

कोरोना संक्रमण में भारत पहुंचा दूसरे पायदान पर, 24 घंटे में 1290 की मौत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 16.65 अंकों की तेजी के साथ 11,538.45 पर खुला और 11,546.55 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी 11,516.75 तक फिसला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि बुधवार को फेड की बैठक के नतीजों का इंतजार रहेगा हालांकि अमेरिकी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से शुरूआती कारोबार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

आपको बता दें कि मंगलवार को एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ गया। सकारात्मक वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,969.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड। 

Related Articles

Back to top button