टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

तीसरा टी-20 : रह्मनुल्लाह की आतिशी पारी, अफगानिस्तान के 156 रन

लखनऊ। रह्मनुल्लाह गुरबाज़ (79) रन की आतिशी पारी से अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अटल इकाना स्टेडियम पर हो रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 156 रन बनाये. जवाब में वेस्टइंडीज ने समाचार लिखे जाने तक 11.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और हजऱतुल्लाह जज़़ई (00) रन के स्कोर पर चलते बने. उस समय टीम का स्कोर केवल तीन रन था. इसके बाद तीसरे नम्बर पर आये करीम जन्नत कमाल नहीं दिखा सके और केवल दो रन बना सके.

करीम शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर चकमा खा गए और उन्हें विकेट के पीछे शाई होप ने लपक लिया. इसके साथ ही 12 रन पर दो विकेट खोकर अफगानिस्तान मुशकिल में हो गयी थी लेकिन लेकिन रह्मनुल्लाह गुरबाज एक छोर से विकेट लगातार गिरने के बावजूद चौको और छक्कों की बारिश करते दिखे. इब्राहिम ज़द्रन (01) के रन आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाजी असगर अफगान (24) के साथ मिलकर रहमानुललह गुरबाज़ ने अफगानिस्तान को मैच में बनाये रखते हुए नौ ओवर तक 50 का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद अफगानिस्तान ने अगले पांच ओवर में और 50 रन बनाकर सौ का आंकड़ा भी पार कर लिया. रह्मनुल्लाह गुरबाज़ ने भी 50 रन ठोंके. रह्मनुल्लाह गुरबाज़ ने 52 गेंदों पर 79 रन की तेज पारी खेली और छह चौके और पांच गगन चुम्बी छक्के भी जड़े. उनके आउट होने के बाद मोहम्मद नबी ने सात गेंदों पर 15 रन ठोंकते हुए एक चौका व एक छक्का जड़ा.

Related Articles

Back to top button