स्वास्थ्य

मेडिकल फील्ड के मानव संसाधन तैयार करने की अनूठी पहल

लखनऊ: सीडीआरआई, लखनऊ में सीएसआईआर कौशल पहल के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब्स, फॉरेंसिक लैब्स,  अस्पताल, अनुसंधान संस्थान एवंउद्योग के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करने हेतु एक कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को  सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं.

सीडीआरआई कौशल विकास कार्यक्रम: बायोमेडिकल एप्लिकेशन के लिए मिल रही पैथोलॉजिकल टूल और तकनीक की ट्रेनिंग

पैथोलॉजी लैब्स में प्रयुक्त बुनियादी प्रयोगशाला उपकरणों एवं पैथोलॉजिकल तकनीकों का सामान्य परिचय एवं व्यवहारिक अनुभव के साथ निम्न विषयों: जैसे प्रयोगशाला जंतुओं के रक्त का संग्रह और नेक्रोप्सी, क्लिनिकल पैथोलॉजी हेतु नमूने लेना और उनकी लेबलिंग रिकॉर्ड कीपिंग, विभिन्न स्टेंस और अभिकर्मकों की तैयारी, मल-मूत्र परीक्षण और हिमेटोलॉजी विश्लेषण, ब्लड स्मीयर तैयार करना और डिफ़्रेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट (डीएलसी) विश्लेषण, बायोप्सी कर सेंपल का साइटोलॉजिकल विश्लेषण करना, स्टेंस (रंजकों) की तैयारी और लीशमैन/जिमसा आदि स्टेनिंग जैसे बुनियादी तकनीकों के साथ माइक्रोन्यूक्लियस टेस्ट, क्रोमोसोमल एबरेशन, बैक्टीरियलरिवर्स म्यूटेशन एसे (एम्स टेस्ट)जैसे अति विशिष्ट जीनोटॉक्सिसिटी टेस्ट प्रक्रियाओं का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रतिभागियों को संप्रेषण (संचार) कौशल, गुणवत्ता नियंत्रण और प्रयोगशाला संगठन और प्रबंधन के लिए भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button