टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज का इरादा क्लीन स्वीप का, अफगानिस्तान का प्रतिष्ठा बचाने का इरादा

लखनऊ। पिछले दो मैचों में लगातार जीत से उत्साहित वेस्टइंडीज वाले तीसरे और अन्तिम वनडे में सोमवार को अफगानिस्तान को मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेंगे तो अफगानिस्तान टीम यह अंतिम मैच जीत अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगी।
अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपना होमग्राउण्ड बनाने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के पिछले दो मैचों में जीत से सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है। अब वेस्टइंडीज की पूरी कोशिश होगी की अफगानिस्तान को मैच में मात देकर सीरीज का समापन 3-0 की एकतरफा जीत के साथ किया जाये।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे आज

वैसे अपनी गुगली से बल्लेबाजों को छकाने वाले अफगान कप्तान व गेंदबाज राशिद खान यहां अभी तक अपना कमाल नहीं दिखा सके है ऐसे में सोमवार को सबकी निगाह एक बार फिर राशिद खान पर होगी। आज इस मैच की पूर्व संध्या पर अफगान लड़ाकों ने रविवार को जमकर पसीना बहाया। वहीं वेस्टइण्डीज टीम ने भी कड़ा अभ्यास किया। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज भी होगी जिसकी शुरूआत 14 नवम्बर को पहले मैच से होगी।

टीम- अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, जावेद अहमदी, अफसर जजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ, इब्राहीम जादरान, यामिन अहमदजई, नवीन उल हक, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान।
वेस्टइंडीजः कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, ख्री पियरे, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड।

Related Articles

Back to top button