राष्ट्रपति डोनाल्ड कोविड राहत को 300 अरब डालर देना चाहते है
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगर कांग्रेस मंजूरी देती है तो वह कोरोना वायरस वित्तीय राहत योजना के लिए 300 अरब डालर जारी करना चाहते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमारे पास एक ऐसे खाते में 300 अरब डालर हैं जिनका हमने उपयोग नहीं किया है। जो कि कांग्रेस के पास है, मैं इसे जारी करने और प्रोत्साहन राशि के रूप में उपयोग करने के लिए तैयार रहूंगा, और यह अमेरिकी लोगों के लिए सही होगा।”
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों को प्रोत्साहन चेक नहीं दिए जाएंगे।
अधिकांश भारतीय- अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे: ट्रंप
कोविड-19 : अमेरिका में विश्व युद्ध-दो के जैसी हो गई स्थिति
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी हमारे सबसे अच्छे मित्रों में से एक हैं और वे बेहद ही शानदार काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि अधिकांश भारतीय- अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे।
‘चीन के एक वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचाई’
इस दौरान ट्रंप ने चीन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस समय रूस से भी अधिक चीन की चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि वह जो काम कर रहा है, वह कहीं ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि चीन के एक वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है। दुनिया भर ने इसे देखा है।
तनाव कम करने के लिए चीन और भारत की मदद के लिए हमेशा तैयार: ट्रंप
सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अभी बहुत ही खराब स्थिति है। हम तनाव कम करने के लिए चीन और भारत की मदद के लिए हमेशा ही तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम इन मसलों पर दोनों देशों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन की चालाकी को पूरी दुनिया समझ रही है।