ज्ञान भंडार
अंतरिक्ष से आया ट्रंप की बेटी को फोन, बोला- आपको देखकर मेरा मूड हो जाता है ठीक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अक्सर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अदाओं की वजह से चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। रूस के एक अंतरिक्षयात्री ने उन्हें ऐसी बात कह दी है, जो शायद उनका हर चाहने वाला उनसे कहना चाहता है।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में बैठे रूसी अंतरिक्षयात्री ओलेग अर्तेमीव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से फोन पर बात की। अर्तेमीव ने कहा, ‘जब मैं आपको टीवी चैनल या खबरों में देखता हूं तो मेरा मूड ठीक हो जाता है।’
Ivanka Trump calls to the International Space Station and talks to the crew.
इवांका अमेरिका के टेक्सास में मौजूद नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने आईएसएस पर सवार छह अंतरिक्षयात्रियों से टेलीफोन पर बात की थी।
अंतरिक्षयात्रियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,’आप सब वो काम कर रहे हैं जिसे करने का सपना बचपन से देख रही हूं। मैं हमेशा से अंतरिक्षयात्री बनना चाहती थी।’ जॉनसन स्पेस सेंटर में आईएसएस का नकली सेट-अप भी तैयार किया गया है। इवांका ट्रंप वहां गईं और क्रू के सदस्य ने उन्हें अंतरिक्ष में मौजूद स्पेस स्टेशन के बारे में रोचक बातें बताईं।
Dream realized! Great day at @NASA’s @SpaceCenterHou with Administrator @JimBridenstine checking out new tech + innovations and meeting with students, our future scientists and astronauts, who will bring us back to the moon 🌙 🚀 pic.twitter.com/ATUNyhWXVX
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) September 21, 2018