अक्षय और नाना पाटेकर के नक्शे कदम पर शाहरूख,किसानों की करेंगे मदद
आत्महत्या कर रहे किसानों के लिए पिछले दिनों अक्षय कुमार और नाना पाटेकर ने मुहिम चलाई थी। अब सुपरस्टार शाहरुख खान भी किसानों के लिए एक कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अंग्रेजी अखबार ‘मुंबई मिरर’ के अनुसार, निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा शाहरुख के साथ मिलकर किसानों की मदद के लिए बड़ा कॉन्सर्ट करने वाले हैं।
अनुभव सिन्हा शाहरुख खान के करीबी हैं। दोनों ने मिलकर ‘रा.वन’ जैसी फिल्म बनाई थी। अनुभव ने इंटरव्यू में कहा, ‘यह कॉन्सर्ट मेरे दिमाग में काफी समय से था,
लेकिन मैंने लोगों से बस पिछले हफ्ते ही बात करना शुरू किया। इस कॉन्सर्ट का नाम है ‘son of soil’ जब मैं शाहरुख से मिला और कॉन्सेप्ट सुनाने लगा, तो बात पूरी होने से पहले ही शाहरुख ने कहा कि मुझे बस ये बताओ कि कब और कहां आना है?
गौरतलब है कि पिछले महीने खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार,नाना पाटेकर और भी कई बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े कई स्टार्स ने लाखों रूपये किसानों को दान किये। बता दें कि इन दिनों शाहरूख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे है।
ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा किंग खान पाक एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ फिल्म ‘रईस’ भी करने वाले है।