मनोरंजन

अक्षय कुमार- अरशद वारसी के बीच खिंची तलवारें !

l_1-1470290150बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। एक फिल्म को लेकर दोनों एक्टर्स के बीच नाराज़गी बनी हुई है। दरअसल, अक्षय इन दिनों फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। वही जॉली एलएलबी जिसमे अरशद ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

अरशद ने हाल ही में कहा था कि ‘जॉली एलएलबी’ सीक्वल में अक्षय को लिया गया है, जिसका उन्हें बहुत बुरा लगा। लेकिन अक्षय का कहना है कि इसमें बुरा लगने वाली कोई बात नहीं है, ये अरशद को समझना चाहिए। 

अरशद ने कहा था, ‘मुझे लगता था कि इसे मैं ही करूंगा, लेकिन फोक्स स्टार स्टूडियो को एक बड़ा स्टार चाहिए था। इसलिए उन्होंने ‘जॉली एलएलबी’ के सीक्वल के लिए अक्षय को चुना है। यदि आप बड़े स्टार हैं, तो फिल्म अच्छी ना भी हो तो पैसा कवर हो जाता है। ऐसे में प्रोड्यूसर का जोखिम फैक्टर कम हो जाता है। यह बात मुझे परेशान करती है, लेकिन ज्यादा नहीं।’

उधर, अक्षय ने कहा, ‘ मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है। इस बारे में प्रोड्यूसर से पूछिए। कलाकारों के बारे में फैसला लेना प्रोड्यूसर का काम होता है। मैंने वेलकम में काम किया, पर वेलकम बैक में नहीं। लेकिन मुझे इसका बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा। यह मेरी फ्रेंचाइजी थी, तो इसके लिए मुझे बुरा लगना चाहिए? यहां तक कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को कोई और अभिनेता कर रहा है।’ 

 
 

Related Articles

Back to top button