अद्धयात्म
अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी माँ को खुश करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगी कृपा
![अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी माँ को खुश करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगी कृपा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/Akshay-Tritiya-Spasht-awaz.jpg)
इस साल अक्षय तृतीया की शुभ तिथि 18 अप्रैल को है। हिंदू धर्म में इस तिथि को बहुत शुभ मानते है। इस दिन लोग बिना आचार्य और पुरोहित से पूछे कोई भी मांगलिक कार्यक्रम करते हैं। इस दिन लोग नये गहने खरीदते हैं। बताया जाता है कि इस दिन खरीदे गई कोई भी चीज कभी कम नहीं होती। आइए आपको बताते हैं इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को कैसे खुश करें।![अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी माँ को खुश करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगी कृपा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/Akshay-Tritiya-Spasht-awaz.jpg)
![अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी माँ को खुश करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगी कृपा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/Akshay-Tritiya-Spasht-awaz.jpg)
-सोने या चांदी के मां लक्ष्मी के चरण पादुका घर लेकर आएं। इतना ही नहीं इसकी रोजाना पूजा करने से आप पर जमकर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी
-मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थल में रखें।
-इस दिन लक्ष्मी माता का केसर और चंदन से पूजन करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
-इस दिन को दान का महापर्व भी माना जाता है। इसलिए जितना हो सकें उतना जरूरतमंदो को दान करें। आप चाहे तो दही, चावल, ईख के रस से बने पदार्थ, दूध से बने व्यंजन, खरबूज, लड्डू का भोग लगाकर दान कर सकते हैं।
इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करें
ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा।
ॐ आध्य लक्ष्म्यै नम:
ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम:
ॐ सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:
ॐ अमृत लक्ष्म्यै नम: