लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राज्य में अपनी दोबारा जीत का भरोसा है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से उनकी पार्टी राज्य में विकास कार्य कर रही है, उससे जनता खुश है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यूपी में दोबारा सपा की सरकार बनेगी।अखिलेश ने यह बात विधानसभा के मानसून सत्र समापन के मौके पर कही। उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले एक और सत्र बुलाने का भी ऐलान किया। मानसून सत्र समापन पर उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख किया और बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की तकलीफों को दूर करने के साथ ही विकास कार्य रहा है।
अखिलेश ने बताया कि अब उन्होंने अपना नया कार्यालय बनवा लिया है, जब सपा की सत्ता में दोबारा वापसी होगी तब वे अपने नये कार्यालय में बैठकर नया कार्यकाल के कामकाज की शुरूआत करेंगे।
उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि जनता उनकी सरकार के कार्यों से खुश है और दोबारा सत्ता में आने का मौका अवश्य ही दिया जायेगा। इसी उम्मीद से उन्होंने नया कार्यालय बनवा लिया है।