Lucknow News लखनऊ
अखिलेश को बुला सकती है भाजपा

लखनऊ ( दस्तक ब्यूरो)। भाजपा और समाजवादी पार्टी भले ही एक दूसरे के विरोधी हों परन्तु लगता है कि मोदी की कानपूर रैली सपा और भाजपा की दू्रियों को कम करने में अहम भूमिका निभा सकती है। जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को कानपुर के गौतम बुद्घ पार्क में मोदी की विशाल रैली के लिए मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव को भी न्योता भेजने का फैसला किया है।
भाजपा मोदी की कानपूर रैली को हिट करने के लिए रात दिन एक कर रही है। देखने वाली बात ये है कि अगर मोदी का रैली में अखिलेश शामिल हो जाते है तो इसको बीजेपी और सपा के बीच नए रिश्ते की शुरुआत माना जाएगा।
A valid URL was not provided.