Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिउत्तर प्रदेश
अखिलेश ने राज्यमंत्री नरेंद्र को किया बर्खास्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। माना जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण ये कार्रवाई की गई है। गुरुवार देर शाम हुई इस कार्रवाई के बारे में राज्य सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई वजह नहीं बताई गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पहले अखिलेश सरकार में होमगार्ड राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के बेटे सचिन यादव को फर्रुखाबाद से लोकसभा सीट पर टिकट दिया था लेकिन बाद में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। टिकट कटने के बाद बगावत करते हुए सचिन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया। सपा सूत्रों के मुताबिक सचिन की इस बगावत से नाराज होकर सपा नेतृत्व ने राज्यमंत्री नरेंद्र पर कार्रवाई की है।