अखिलेश ने CAA को बताया Corona से बड़ी बीमारी…
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को सत्ता में तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा था कि पिछले तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाया है. सीएम योगी ने कहा था कि जिस उत्तर प्रदेश का विकास की रैंकिंग में कोई स्थान नहीं होता था, पिछले तीन वर्षों के दौरान विकास के सभी मानकों पर यूपी राज्यों की रैंकिंग में टॉप टेन में आ गया है.
उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल से कार्यक्रम शुरू करेगी सपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन दावों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नंबर वन जरूर बना है, लेकिन खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, बलात्कार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, घोटाले, जातिवाद और अल्पसंख्यको के उत्पीड़न में नंबर वन बना है. अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 22 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में अपने कार्यक्रमों की शुरूआत करेगी.
मुस्लिमों को प्रताड़ित करती है योगी सरकार: अखिलेश
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘गोरखपुर में डॉक्टर कफील खान पर झूठे मुकदमें योगी सरकार ने दर्ज करवाए. दिल्ली के शाहीनबाग और लखनऊ के घंटाघर में जिस विषय पर लोग धरने पर बैठे हैं वो कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक बीमारी है. मेरी अपील है कि अगर धरने पर बैठी महिलाएं बचाव के लिए कुछ कर सकती हैं तो करें. बाद में धरने पर फिर से बैठ सकती हैं.’
स्मार्ट सिटी में सिर्फ सपा का काम दिख रहा: अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार को निर्णय करने में अक्षम सरकार बताया. उन्होंने कहा कि ‘न गुंडा राज न भ्रष्टाचार’ की बात करने वाली सरकार में अपराध बढ़ गया है. मुख्यमंत्री अवास के अलावा पूरे प्रदेश में कहीं वाईफाई नहीं लगा है. इस सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की बात की थी, लेकिन आय आधी हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. अस्पतालों में न दवाई है और न गरीब को इलाज मिल रहा है.
‘दंगे करवाने वाले सरकार में हैं, फिर दंगे कैसे ही होंगे’
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी को कम से कम सच बोलना चाहिए कि 2017 से पहले कोई मेट्रो नहीं था. गोरखपुर में मेट्रो कब शुरू होगी? अगर ये नहीं कर पाए तो समाजवादी लोग गोरखपुर में बनवाएंगे.’ उन्होंने सीएम योगी के इंटर कनेक्टिविटी के दावे पर पूछा, ‘इस सरकार ने कितनी रनवे स्ट्रिप नई बनाई है?’ अखिलेश ने कहा, ‘स्मार्ट सिटी में सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार का काम दिख रहा है, इनकी स्मार्ट सिटी में सिर्फ सांड दिखाई दे रहे हैं.’
‘योगी सरकार से 300 विधायक दुखी हैं, यही उपलब्धि है’
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि उनके 300 विधायक दुखी हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने देश के गृहमंत्री का भाषण नही सुना, उन्होंने कहा कि दिल्ली के दंगे में यूपी से आए थे. दंगे को लेकर किस मुख्यमंत्री पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं? जब दंगा करने वाले सरकार में हैं तो फिर दंगा कैसे होगा? जीरो टॉलरेंस का उदाहरण है कि सरकारी अधिकारियों को उनकी जाति के आधार पर निकाल रही है.’