नरेंद्र मोदी सरकार का आम बजट पेश होते ही चर्चा का विषय बन गया। किसी ने बजट की तारीफ की तो किसी ने आलोचना। उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम बजट को विनाशकारी बजट बताया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम बजट आने के बाद ट्टीट कर आम बजट की आलोचना की। अखिलेश ने सरकार को जहां अहंकारी बताया वहीं सरकार के आम बजट को विनाशकारी बजट बताया।
अखिलेश ने लिखा कि यह आम बजट लोगों के मुंह पर तमाचा है। आम बजट में जनता की परेशानियों की अनदेखी की गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने बजट को हर वर्ग के लिए निराशा वाला बजट बताया।
अखिलेश ने तुकबंदी लहजे में ट्वीट किया कि गरीब-किसान-मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा। ये जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है। आख़री बजट में भी बीजेपी ने दिखा दिया कि वह केवल अमीरों की हिमायती है। अब जनता जवाब देगी।