अखिलेश यादव बोले- 2019 महागठबंधन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
2019 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल अपने चरम पर है। इसी बीच अब महागठबंधन को लेकर अखिलेश यादवग का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश ने बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बनने वाले गठबंधन के गैर-कांग्रेस होने की बात कही है। मतलब इससे यह साफ हो गया है कि, अब प्रदेश में हलचल अपने चरम पर है और अखिलेश कांग्रेस के साथ ना आकर मायावती और अन्य पार्टियों के साथ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
अखिलेश का एलान-महागठबंधन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बनने वाले गठबंधन को लेकर अब अखिलेश यादाव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने गैर कांग्रेस महागठबंधन के एलान के साथ ही कहा कि हम कांग्रेस का भी धन्यवाद देना चाहेंगे कि मध्य प्रदेश में हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया। हम कांग्रेस और बीजेपी दोनों को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने कम से कम समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया. जबकि एसपी का विधायक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन दे रहा था। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के इस बयान को मध्य प्रदेश में पार्टी के एकमात्र विधायक को कमलनाथ मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से कांग्रेस के खिलाफ पैदा हुई नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है।
मायावती ने कहा था देंगे कांग्रेस का साथ
महागठबंधन को लेकर इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। वहीं समर्थन का एलान करते हुए मायावती ने कहा था कि हम एमपी में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को अहंकार से भरा हुआ करार दिया था। ऐसे में पहले मायावती व अब अखिलेश यादव के रुख से यह लगभग साफ लग रहा है कि यूपी में कांग्रेस सपा-बसपा गठबंधन से बाहर रहेगी। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में मची हलचल के बाद अखिलेश ने कांग्रेस को महागठबंधन में शामिल न करने का एलान किया है।