अखिलेश राज की घटिया कानून व्यवस्था से जनता परेशान : बाजपेयी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कन्नौज: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से जनता त्रस्त है और 2017 में होने बाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। श्री बाजपेयी यहां कार्यकर्ताओं के उत्पीडऩ के विरोध में आयोजित सात दिवसीय धरना प्रदर्शन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ सर्वाधिक अपराध हुए हैं और जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस 622 बार अपराधियों से पिटी है, जिसमें सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों की जान भी गई है।उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग जहर बांटने बालों को बचा रहे। उन्होंने कहा कि कन्नौज में चुनाव से पूर्व जहरीली शराब बांटी गई जिसमें कई ग्रामीणों की मृत्यु हो गई और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई, इसके बाबजूद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इन मौतों की बजह फूड प्वाइजनिंग बता रहे हैं। उन्होने कहा कि वह राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी देगें और दोनों अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग करेगें।