जीवनशैली

अगर अपको भी पीरियड में आ रही है दिक्कत तो हो जाये सावधान

पीरियड ज़िन्दगी का एक हिस्सा होते हैं और हम सभी अब तक तो इससे बहुत अच्छी तरह परिचित हैं हम सभी जानते हैं कि किस फ्लो को सामान्य कहा जाता है और कौन सा बहाव सामान्य नहीं है विभिन्न महिलाओं के पीरियड्स में विभिन्नता देखने मिलती है और हम में से सभी इस बारे में जागरूक रहते हैं कि कौन सी बात सामान्य नहीं है आपके पीरियड्स आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं पीरियड्स प्रजनन स्वास्थ्य के बहुत अच्छे संकेतक होते हैं यदि इसमें कुछ गड़बड़ है तो आपके पीरियड्स अवश्य ही प्रभावित होंगे ऐसा माना जाता है कि यदि आपको ऐसा लगता है कि कुछ गलत हो रहा है तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें यहाँ हमने पीरियड्स से संबंधित लक्षण बताये हैं |

बहुत अधिक रक्तस्त्राव होना:

बहुत अधिक रक्त स्त्राव होना इस बात का संकेत होता है कि आपके यूट्रस में पॉलिप या फिब्रोइड है यदि आपको सांस लेने में तकलीफ होती है और चक्कर आते हैं तथा बहुत अधिक ब्लीडिंग होता है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए

आपके पीरियड्स सात दिन से अधिक दिनों तक रहते:

इसके कई कारण हो सकते हैं जिनमें तनाव भी शामिल है सामान्य से अधिक दिनों तक चलने वाले पीरियड्स का कारण पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और यूटरिन पॉलिप हो सकता है |

यदि आपका चक्र 20 से कम दिनों का रहता है:

यदि अचानक ही आपके मासिक चक्र में कम अंतर होने लगे तो यह ओव्यूलेटरी डिसफंक्शन या थाइरोइड डिसआर्डर के कारण हो सकता है यह पीसीओएस या यूटरिन पॉलिप का भी संकेत हो सकता है |

Related Articles

Back to top button