अद्धयात्म
अगर आपके घर के मंदिर में लगी है ये तस्वीर तो तुरंत हटा लें
मंदिर में आप घर में सुख-शांति के लिए पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन आपकी यह एक गलती अशुभ कर सकती है।वास्तुशास्त्र विपिन गुसाईं ने बताया कि पितरों की तस्वीर घर में लगाने से घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है और घर के लोगों को कई लाभ मिलते हैं, लेकिन अगर पितरों की तस्वीर गलत जगह पर लगा दी जाए तो ये अशुभका कारण भी बन सकता है।
घर के बीचों-बीच में भी पितरों की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए। इस जगह पितरों की तस्वीर लगाने से वहां के लोगों के मान-सम्मान को हानी पहुंच सकती है।
घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। यहां पर पितरों की तस्वीर रखना अशुभ फलों का कारण बन सकता है। घर के उत्तरी हिस्से में कमरों में या फिर किसी जिस भी कमरे में आप तस्वीर लगाना चाहते हैं, वहां की उत्तर दीवार पर पितरों की तस्वीर लगाना शुभ होता है।