ज्ञान भंडार

अगर आपके जियो सिम से फोन नहीं लग रहा हो, अपनाइये ये तरीके…

reliance-jio-offerरिलायंस जियो के आने के बाद अब हर दूसरे इंसान के हाथ में 4G इंटरनेट पहुंच गया है। रिलायंस जियो का फिलहाल फ्री हैप्पी न्यू ईयर के साथ वेलकम ऑफर चल रहा है। ऑफर में फ्री 4G इंटरनेट के साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी पूरी तरह फ्री है। इस फ्री कॉलिंग और इंटरनेट के लालच में लाखों लोग जियो सिम ले चुके हैं, और कई अभी भी ले रहे हैं। जियो सिम से बहुत से लोग 4G इंटरनेट स्पीड का मज़ा ले रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कॉलिंग में परेशानी आ रही है।
कुछ लोगों की जियो सिम पर इंटरनेट तो चल रहा है, लेकिन कॉलिंग नहीं हो रही। फ्री होने के कारण लोग इसकी शिकायत भी नहीं करते। लेकिन अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स बदलनी पड़ेंगी। आइये हम आपको समझाते हैं कि किस तरीके से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

– सबसे पहले अपने फोन से Jio4GVoice ऐप अनइंस्टॉल कर लें।

– अब Settings => Mobile Network => APN में जाकर Jionet की सेटिंग्स को Reset कर दें।

– अब अपने स्मार्टफोन को Restart कर लें।

– फोन ऑन होने के बाद सबसे पहले Jio4GVoice ऐप को दोबारा इंस्टॉल करें।

– अब ऐप की सेटिंग में जाकर फोन डायलर को ऐड कर लें।

– आपकी जियो सिम पर कॉलिंग शुरू हो जाएगी।

– इसके बाद भी कॉलिंग शुरू नहीं होती तो जियो सर्विस सेंटर पर जाएं।

Related Articles

Back to top button