कहते है अगर कुछ बुरा होने वाला होता है तो जानवरों को इसका पहले से अंदाजा हो जाता है। इतना ही नहीं जानवर हमारे भविष्य और वर्तमान के बारे में हमें हिंट भी देते हैं। जानवरों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कुत्ते का आता है। कुत्ता इंसान का सबसे करीबी जानवर है। आइए जानते हैं कुत्ता कैसे हमें सही गलत के बारे में हिंट देता है।
अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और आपके जाने से पहले अगर आपको कोई कुत्ता देखकर भौंकता है, गुर्राता है या फिर आपके आगे पीछे होता रहता है तो समझ लीजिए आपकी यात्रा में धन हानी की संभावना हो सकती है।
किसी व्यक्ति के सामने से अगर मुंह में रोटी लेकर कुत्ता गुजरे तो इसका मतलब होता है कि आपको धन लाभ होने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके हाथ कोई जैकपॉट लग जाए।
ऐसी मान्यता है कि किसी के घर में अगर कुत्ता रहता है और वह लगातार आसमान में देखता रहता है, तो उस मनुष्य को सुंदर स्त्री और धन की प्राप्ति के योग बन रहे होते हैं।
अगर कुत्ता अपनी जीभ से अपनी दाहिने अंग को चाटता है तो इसका मतलब होचा है कि आप किसी काम में सफल होने वाले हैं। अगर जीभ से पेट को छू रहा होता है तो आपको कोई लाभ होने वाला है।