अगर आप भी गर्मियों में पसीने की बदबू से है परेशान, तो नहाते समय करें ये उपाय
लाइफ स्टाइल डेस्क: अक्सर हम दिन की शुरूवात सुबह नहा कर करते है। जिसके कारण हम पूरे दिन तरोताजा रहते है। अगर नहाते समय कुछ बातों का ध्यान रखे तो हम पूरे दिन शरीर से खुशबुदार महक उठेगी। ऐसे मे नहाने के पानी में कुछ चीजों को मिला दे तो शरीर से पूरे दिन खुशबु आएगी साथ ही गर्मियों मे शरीर से बदबू नहीं आएगी। तो आज जानते है कौनसी है वो चीजे-
– शरीर से खुशबुदार महक के लिए नहाते समय मोगरा के फूलो को पानी मे डालें और उस पानी से नियमित स्नान करे। जिससे दिनभर शरीर से खुशबुदार महक आएगी।
– अगर गर्मियों में त्वचा के इ्राई होने की समस्या है तो नहाने के पानी में कुछ बूंदें चंदन के तेल की डाले जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह उपय धूप से भी बचाता है। गर्मियों में शरीर से भी बदबू नहीं आएगी।
– त्वचा से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए नहाने के पानी में नींबू का रस डाले। जिससे आपकी त्वचा से अच्छी खुशबू भी मिलेगी है साथ ही पूरे दिन तरोताजा महसूस करते है।