अगर आप भी हैं एयरटेल यूजर तो जरुर पढें ये खबर…
नई दिल्ली। जहां एक ओर रिलायंस जियो के चलते टेलिकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है, वहीं अब कंपनियां जियो से टक्कर लेने के लिए आए दिन अहम कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि जल्द ही टेलिकॉम कंपनी एयरटेल घरेलू रोमिंग चार्ज को खत्म कर सकती है। इसे भी रिलायंस जियो के चलते टेलिकॉम सेक्टर में छिड़े प्राइस वॉर के तहत होने वाला फैसला माना जा रहा है। सूत्र ने कहा है- कंपनी जल्द ही इनकमिंग कॉल्स और मैसेज पर रोमिंग चार्ज को खत्म करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं, आउटगोइंग कॉल्स पर भी प्रीमियम चार्जेज खत्म करने पर कोई प्रीमियम चार्ज नहीं किया जाएगा।
जल गया है सपा का ट्रांसफॉर्मर, उखाड़ के फेंक दो :अमित शाह
इसके अलावा, नेशनल रोमिंग पर अतिरिक्त डेटा चार्ज भी नहीं लगेंगे। साथ ही, विदेश यात्रा करने वाले लोगों को भी राहत देने की तैयारी में है। कंपनी ऐसे लोगों के लिए एक्टिवेशन एंड बिलिंग की प्रक्रिया को पहले की अपेक्षा अधिक आसान बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है कि इस कदम से विदेश यात्रा करने वाले लोगों में कंपनी के इंरटनेशनल रोमिंग पैक का इस्तेमाल बढ़ेगा। हालांकि, अभी तक न तो एयरटेल ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की है, ना ही रोमिंग खत्म किए जाने के सवाल पर कोई टिप्पणी की है। ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ट्वीट के जवाब में महिला के घर भेजा तोहफा, ट्विटर पर मिली वाहवाही
जयपुर में भाजपा पार्षद के भाई लाखों के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार
एयरटेल के पास मौजूदा समय में 26 करोड़ 80 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और रोमिंग खत्म करके कंपनी अपने यूजरबेस को रिलायंस जियो की तरफ मुड़ने से रोकना चाहती है। यह भी माना जा रहा है कि अब वोडाफोन-आइडिया भी एयरटेल के इस कदम के बाद रोमिंग को लेकर बड़े बदलाव कर सकते हैं। जल्द ही वोडाफोन और आइडिया का विलय होने वाला है। इस विलय का कारण भी रिलायंस जियो है।