स्वास्थ्य

अगर कचरा समझकर फेंकते हैं भुट्टे के ये रेशे, तो पहले इसे पढ़ लीजिए कहीं आप कर तो नही रहे ये बड़ी गलती

कचरा और अनमोल खजाना कभी-कभी हमारे सामने पहचान पाने में बड़ी दिक्कत करता है। कई बार ऐसा होता है जब सामने पड़ी चीज़ हमें एकबारगी कचरा नज़र आती है, लेकिन वह होती एक अनमोल चीज़ है। जी हाँ, इसे पहचानने के लिए बस हमें थोड़ा सा विवेक और एक छोटी सी जानकारी होती चाहिए। आपको बता दें कि एक ऐसी ही अनमोल चीज़ है भुट्टा यानी कि मकाई जिसके रेशों को हम अब तक सिर्फ एक कचरा ही समझते आये हैं, लेकिन वास्तव में यह तो बड़े ही काम की चीज़ है। तो आज हम आपको मकाई के इन्हीं रेशों के फ़ायदों बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लाभ जानकर आपका हैरान रह जायेंगे।

अगर कचरा समझकर फेंकते हैं भुट्टे के ये रेशे, तो पहले इसे पढ़ लीजिए कहीं आप कर तो नही रहे ये बड़ी गलती किडनी प्यूरीफायर

आपको बता दें कि भुट्टे में पाये जाने वाले रेशे हमारी किडनी को साफ़ करने के लिए बहुत ही ज्यादा काम आता है। इसका सेवन करने से हमें किडनी की कोई परेशानी नहीं होती है।
भुट्टे के रेशों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन K पाया जाता है। इसका लगातार सेवन करने की वजह से खून का थक्का जमने में बहुत ही फायदेमंद होता है।

शुगर कंट्रोलर

अगर किसी व्यक्ति को शुगर की प्रॉब्लम हो तो उसे भुट्टे के इन रेशों का लगातार सेवन करना चाहिए क्योंकि यह इन्सुलिन की मात्रा को कण्ट्रोल करता है। इसे खआने से शरीर में शुगर का लेवल सामान्य रहता है।
भुट्टे के रेशे हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते है जिससे हमारी भूख भी बढ़ती है।

दिल रखे जवाँ

वास्तव में भुट्टे का यह रेशा धमनियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देता है, जिससे हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल कंट्रोल में रहता है। आपको ता दें कि इससे हमारा मोटापा कम होती है और इसके अलावा दिल की बीमारियों का ख़तरा भी कम हो जाता है।

Related Articles

Back to top button