अगर कानो में इयरफोन लगाते है तो एक बार जरूर पढ़ ले ये खबर वरना पूरी जिंदगी पड़ेगा पछताना
टेक्नोलॉजी के हमारे जीवन पर बहुत से दुष्प्रभाव भी हो रहे है। अक्सर हम मोबाइल में गाने सुनते समय हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाने सुनते है। जो हमारे कानो के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी हेडफोन लगाते हैं तो उससे पहले इस खबर को पूरी जरूर पढ़ लें, वरना नुकसान हो सकता है।
दोस्तों 90 डेसिबल से अधिक की ध्वनि हमारे कानों के लिए नुकसानदायक होती है। हमारे कान का आंतरिक भाग बहुत ही नाजुक और संवेदनशील है। अगर हम लगातार कानों में ईयरफोन लगाकर तेज आवाज में गाने सुनेंगे तो धीरे-धीरे हमारे सुनने की शक्ति कम हो जाएगी। और इससे व्यक्ति के बहरे होने का खतरा रहता है।
लगातार कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने से बाहर की हवा कान में पास नहीं हो पाती है। इससे कान में संक्रमण हो सकता है। और व्यक्ति बहरा हो सकता है। इसलिए ईयरफोन से गाने सुनते समय बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे।
• आपस में एक दूसरे के ईयरफोन उपयोग करने से कानों में संक्रमण का खतरा रहता है। और अधिक समय तक कानो में ईयरफोन लगाने से कान में दर्द हो सकता है।