अगर रात में सोते वक़्त आते हैं ये 2 तरह के सपने, तो बहुत जल्द बनाने वाले हैं अमीर
रात में हर व्यक्ति सपना देखता है और इसीलिए हम अक्सर सोते समय ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और शुभ रात्रि, गुड नाइट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारी रात अच्छी बीते और हमें अच्छी मीठी और शुभ सपने दिखे बुरे सपने जहां हमारी दिन बिगाड़ देते हैं वही अच्छे सपने हमारी जिंदगी बना देते हैं कुछ सपने नेचुरल होते हैं और कुछ हमारे बीते दिन के यदि हम वास्तव में सपने की बात करें तो महत्व नेचुरल सपनों का ही होता है और यह अपना महत्व अवश्य दिखाते हैं। कुछ शुभ या फिर ऐसे प्रकृतिक सपने होते हैं जिनका आना वैसे तो काफी मुश्किल होता है मगर यदि वह आ गए तो बस समझ लीजिये कि आप जल्द अमीर बनने वाले हैं।
स्वप्नशास्त्र के अनुसार अमीर बनने का संकेत हमें कुछ सपनों के आने से मिलता है और आपको यह स्वप्न आ गए तो समझिए आपकी जिंदगी बिल्कुल बदलने वाली है और खुशियां आपके दरवाजे पर खड़ी है। शास्त्र में बताया गया है वह कौन-कौन से स्वप्न है जिसे देखने से अत्यंत लाभ मिलता है और यह स्पष्ट रूप से आपको बताते हैं कि आप यदि तंगहाली या किसी परेशानी में चल रहे हैं तो अब आपकी परेशानियों को ताला लगेगा और आप जल्द अमीर बनने वाले हैं तो आइए जानते हैं उस महत्वपूर्ण शुभ सपनों के बारे में जो बदल कर रख देते हैं आपकी जिंदगी।
पहाड़ से गिरता पानी
सपने तो हमें कई तरह के आते हैं कई शुभ और कई अशुभ होते हैं सपने में भरा घड़ा, पकड़ते सूरज को देखना ,गाय, ब्राम्हण, सफेदरंग, खिला फूल ,पीला रंग आदि भी शुभ माने जाते हैं मगर स्पष्ट सपनों की बात करें तो यदि रात में सोते समय आपको सपने में पहाड़ से गिरता हुआ बिल्कुल साफ चमकीला पानी दिखाई दे तो यह बहुत सुंदर और शुभ सपना है और इस सपने को देखने के बाद समझना चाहीए कि आपके जीवन में कुछ बहुत अच्छा शुभ और नया होने वाला है यह इस बात का संकेत है कि कई दिनों से चली आ रही आपकी परेशानियों का हल निकलेगा आपको विजय मिलेगी और आप तंगहाली में चल रहे हैं और गरीबी में है तो यह सपना आपके घर लक्ष्मी आने के द्वार को खोल देगा और आपकी गरीबी सदा के लिए दूर हो जाएगी।
सपने में आशीर्वाद लेना
वास्तविक जीवन हो या सपना किसी से आशीर्वाद लेना शुभ फल ही देता है मगर हमें सपने कुछ विशेष संकेत देने के आती है और यह हमें बताते हैं कि कब अच्छा बुरा होने वाला है ऐसी में यह केवल मन का भ्रम नहीं होता बल्कि स्वप्न ज्योतिष होता है जो हमें आने वाले समय के विषय में सूचना देते हैं यदि आप सपने में किसी से आशीर्वाद लेते हो वह बड़े बुजुर्गों हो गुरु ,माता-पिता साक्षात ईश्वर, बटुक या अन्य कोई तो यह समझना चाहिए कि यह वास्तविक स्वप्न है जो जीवन में आने वाली खुशियों के विषय में बता रह हैं। जी हां सपनों में आशीर्वाद लेना बहुत शुभ माना गया है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपना सूचना देता है कि आपकी जिंदगी बहुत जल्द बदलने वाली है और खुशियां आपके दरवाजे पर खड़ी है और जीवन में सुख, शांति ,समृद्धि ,सम्मान मिलने वाला है शुभ स्वप्न अपना प्रभाव जल्द दिखाते हैं और इन बेहद सुंदर सपनों के आने का मतलब होता है कि आपकी दुनिया में अब जल्द खुशियों की बहार आने वाली है।