अगले महीने मुलाकात करेंगे भारत-पाक सैन्य अधिकारी
इस्लामाबाद(एजेंसी)। भारत और पाकिस्तान के बीच इस बीच बढ़ी तल्खी को कम करने के लिए नवम्बर में दोनों देश के बड़े सन्य अधिकारी मुलाकात कर सकते हैं। पाकिस्तान की ओर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन करने पर भारत ने सख्त हिदायत दी है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दोनों देश के सैन्य अधिकारी नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के मुददे पर बातचीत करेंगे। इस मुलाकात का दावा स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में भी किया गया है, हालांकि अभी तक ऐसी किसी बैठक पर भारत की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच खबर यह भी है कि हाल ही अमेरिका में दोनों देश के प्रधानमंत्री मिले थे।, जिसमें भारत की ओर से मनमोहन सिंह ने और पाकिस्तान की ओर से नवाज शरीफ ने दोनों देश के बीच तनाव कम करने की बातें कहीं थीं। साथ ही दोनों प्रधानमंत्रियों ने खास तौर नियंत्रण रेखा पर तनाव को दूर करने और क्षेत्र में शांति कायम करने पर जोर दिया था।