टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अगले सप्ताह से लखनऊ में लगेगा नौनिहाल हॉकी खिलाड़ियों का मेला
लखनऊ। देश के प्रतिष्ठित सब जूनियर वर्ग के हॉकी टूर्नामेंट केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू स्मारक आल इंडिया सब जूनियर (अंडर-14) हॉकी टूर्नामेंट के लखनऊ में होने वाले 30वे संस्करण में मेजबान व मौजूदा चैंपियन यूपी और उपविजेता शाहाबाद सहित 16 राज्य की टीमें विजेता ट्राफी और प्राइजमनी अपने नाम करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में 28 जनवरी से दो फरवरी तक पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, विजयंतखंड गोमतीनगर में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल पांच लाख रूपए की इनामी राशि दांव पर होगी।
केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू स्मारक आल इंडिया सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट 28 जनवरी से
आज एक प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव इमरानुल हक (इंटरनेशनल प्लेयर), तकनीकी सचिव सैयद अली (ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी) ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को चार पूलों में बांटा गया हैं जिनके बीच 28 से 30 जनवरी तक लीग मैच कराए जाएंगे। हर पूल से शीर्ष दो टीमें नाकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी तथा नाकआउट मुकाबले 31 जनवरी से शुरू होंगे।
सेेमीफाइनल एक फरवरी व फाइनल दो फरवरी को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेता को ढाई लाख का पुरस्कार व विजेता ट्राफी मिलेगी जबकि उपविजेता को डेढ़ लाख रूपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं तीसरे स्थान के लिए एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार होगा। टूर्नामेंट के 28 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा (एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट) होंगे। आज प्रेस वार्ता में सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मुकुल शाह, जिला हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।
प्रतिभागी टीमेंः-यूपी (ग्रेस), राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दक्षिण अकादमी तमिलनाडु, चीमा अकादमी पंजाब, मणिपुर, हरियाणा, शाहाबाद, बिहार हॉकी, तमिलनाडु, नीलगिरि हॉकी अकादमी ऊटी, आसाम, चंडीगढ़, राजा हॉकी अकादमी (करनाल) व मोहाली (पंजाब)।