अगले साल भी उनके साथ वैलेंटाइन डे मनाने का है इरादा? तो जरूर अपनाए ये 5 फंडे
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ हेडलाइन देखकर अगर आपने पूरी खबर पढ़ने की सोची है, तो ये साफ है कि वाकई आप उस खास इंसान के साथ अपनी आगे की जिंदगी भी बिताना चाहते हैं। केवल आज ही नहीं बल्कि अगले साल भी आप उनके साथ ही कमिटेड रहना चाहते हैं। लेकिन आगे बढ़ने से पहले वैलेंटाइन डे से जुड़ी एक मान्यता के बारे में आपको बताते हैं।
वैलेंटाइन डे से जुड़ी एक प्राचीन मान्यता
एक प्राचीन मान्यता के अनुसार अगर वैलेंटाइन डे पर अगर कोई महिला उड़ते हुए रॉबिन को देख ले तो उसकी शादी एक नाविक से होती है आज की तारीख में वो कोई ऐसा शख्स भी हो सकता है जिसका कामकाज ट्रांसफरेबल हो। अगर उसने गोरौया देखी तो उसकी शादी एक गरीब लड़के से होगी लेकिन वो ताउम्र उसके साथ खुश रहेगी। वहीं अगर महिला की नजर गोल्ड फिंच पर पड़े तो उसका ब्याह लखपति से होता है
अब आज की तारीख में जब पशु पक्षियों के ही भविष्य पर खतरा है, तो वो भला हमें हमारा भविष्य या खाक बता पाएंगे। और आजतक रॉबिन या गोल्ड फिंच हमने चिड़याघर के अलावा कहीं ना देखी।
इसलिए हम आपको पांच ऐसे तरीके बताते हैं जो प्रैक्टिकल भी हैं और रोमांस से फुली लोडेड भी। इन्हें आज वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ मिलकर करें, हम गारंटी तो नहीं ले सकते, लेकिन पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि इनकी वजह से आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा और आप अगले साल भी उनके साथ ही होंगे।
1. प्यार की गांठ बांधें
जिस तरह मंदिर और मजारों पर मन्नत मांगते वक्त तो हम धागे में गांठ लगाते हैं और ख्वाहिश पूरी होने पर ही उसे खोलते हैं, ठीक उसी तरह आप भी अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक डोरी में गांठ बांधें, इस वादे के साथ कि अगले साल इसी दिन आपदोनों इसे खोलेंगे। कोशिश करें कि वो गांठ हर दिन आपकी आंखों के सामने हो, जो आपको इस वादे की याद दिलाता रहे। अगर आप दोनों अलग अलग रहते हैं तो दो गांठ बांधिए और अपने अपने बेडरूम में दीवार पर उस डोरी को सजा दीजिए।
2. विश लिस्ट
3. रोमांटिक रोड ट्रिप
4. घर लाएं पालतू जानवर
5. ड्रीम गर्ल को प्रपोज करें