एजेंसी/ नई दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड मामले को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इस मामले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है और मैं निशाना बनकर खुश हूं।
किरीट सोमैया ने लगाए हैं आरोप
इससे पूर्व राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए भाजपा के एक सांसद ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कहा है कि वह राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित रूप से शामिल एक रियल एस्टेट डेवलपर के साथ उनके संपर्क ‘‘जांचे’’ और आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के एक राजनीतिक सहायक का संबंध अगस्तावेस्टलैंड सौदे के बिचौलिए से है। किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुखों को लिखे गए पत्र में ये आरोप लगाए हैं।
कनिष्क सिंह ने आरोप बताए निराधार
राहुल के सहयोगी कनिष्क सिंह ने सोमैया द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को पूर्णतया आधारहीन, झूठे और छुपे हुए राजनीतिक मकसद से लगाया गया आरोप बताया। एजेंसियों को लिखे गए अपने पुराने पत्रों का हवाला देते हुए सोमैया ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिया गुईदो हास्के दोनों घोटालों में हैं और वह वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले के क्रिश्टियन माइकल से जुड़ा हुआ है। सोमैया ने कहा, मैं आपसे इन संपर्कों को जांचने और जरूरी कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।