मनोरंजन
अजय देवगन का नया प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही हो गया बंद, ये है वजह

‘ए वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ और ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडे की अगली फिल्म ‘चाणक्य’ भी लटक गई है। नीरज ने पिछले साल मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘अय्यारी’ बनाई थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही।

इसके बाद उन्होंने साउथ की सुपरिहट फिल्म विक्रमवेधा की रीमेक बनाने की तैयारी की जिसके लिए शाहरुख खान और आर माधवन ने ग्रीन सिगनल भी दे दिया था लेकिन नीरज इस फिल्म को अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ बनाना चाह रहे थे।
अजय ने तो इस फिल्म के लिए हां कर दी लेकिन दूसरा कोई हीरो फिल्म में दमदार विलेन के सामने रोल करने को तैयार नहीं हुआ। अजय को इस फिल्म में विजय सेतुपति वाला रोल करना है। फिल्म के लिए अजय देवगन ने जिन डेट्स के लिए हामी भरी थी, उनके हाथ से निकलते देख नीरज पांडे ने अफरातफरी में अजय के साथ चाणक्य का ऐलान कर दिया।
अजय देवगन के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि नीरज पांडे की फिल्म चाणक्य भी हाल-फिलहाल में शुरू होती नहीं दिख रही है। नीरज के पास फिल्म शुरू करने के लिए न अभी इसकी स्क्रिप्ट तैयार है और न ही दूसरे कलाकार अभी तक तय किए जा सके हैं।
इसे देखते हुए चाणक्य के लिए रिजर्व रखी डेट्स अजय ने अब दूसरे फिल्म निर्माताओं को दे दी हैं। नीरज पांडे जब चाणक्य के लिए स्क्रिप्ट पूरी कर लेंगे और इसके लिए बाकी कलाकारों की भी रजामंदी ले ली जाएगी, अजय देवगन उसी के बाद इस फिल्म के लिए नई डेट्स देने का मन बना रहे हैं।