स्पोर्ट्स

अजय शिर्के फिर विवादों में, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को दी थी दौरा रद्द करने की सलाह!

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद से हटाए जा चुके अजय शिर्के विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं।

13-ajayshirkebcci_5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिर्के ने पिछले दिनों इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट जाइल्स क्लार्क को कई बार फोन करके इंग्लैंड के भारत दौरे को रद्द करने का सुझाव दिया था।

इस बीच एक ईमेल भी सामने आया है जिसमें जाइल्स ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से पूछा है कि क्या वनडे और टी20 के लिए इंग्लैंड के दौरे के दौरान खिलाड़ियों को पूरी तरह से सुरक्षा और सुविधाएं मिलेंगी।

इस ईमेल में जाइल्स इस बात का भी जिक्र कर रहे हैं कि शिर्के ने इस संबंध में उनसे कई बार फोन पर बात की।

जाइल्स ने लिखा है, ‘मुझे मिस्टर शिर्के से कई बार फोन कॉल मिले और जहां तक मैं जानता हूं वह अब बीसीसीआई के सचिव नहीं रह गए हैं।’

जाइल्स ने साथ ही यह भी कहा कि यह पूरी तरह से बीसीसीआई का आंतरिक मसला है लेकिन उन्हें जल्द सुझाव दे दिया जाए ताकि टूर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।

दूसरी ओर, अजय शिर्के ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि केवल ईसीबी की चिंताओ पर जाइल्स से बात कर रहे थे। शिरके के मुताबिक कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं और पूरे मसले पर झूठ बोला जा रहा है।

गौरतलब है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को नहीं मानने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया था।

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 15 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके बाद इंग्लिश टीम तीन टी-20 मैच भी खेलेगी।

Related Articles

Back to top button