‘अजीब दास्तां..’ का किरदार पसंद : सोनाली
मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे का कहना है कि उन्होंने सीरियल ‘अजीब दास्तां है ये’ में इसलिये काम करना स्वीकार किया क्योंकि इसमें उनका किरदार बेहद पसंद आया है। सोनाली ने छोटे पर्दे पर कई रियालिटी शो में जज के तौर पर काम किया है। बेन्द्रे अब छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले सीरियल अजीब दास्ता है ये में अभिनय करने जा रही है। इस सीरियल का निर्माण एकता कपूर ने किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस सीरियल में इसलिये काम करना स्वीकार किया क्योंकि मुझे इसमें न केवल अपना किरदार पसंद आया बल्कि इसकी कड़ियां सीमित रखने का विचार भी पसंद आया है। उन्होंने कहा सीमित कड़ियों का विचार अच्छा है। यह रोचक कहानी है। एकता एकमात्र निर्मात्री हैं जो सही विचार और सही तरीके से कहानी को रूप दे सकती हैं जिससे यह दर्शकों को अजीब भी न लगे। उल्लेखनीय है कि सीरियल में सोनाली बेन्द्रे और अपूर्व अग्निहोत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरियल लाइफ ओके चैनल पर सात अक्टूबर से प्रसारित होगा। एजेंसी