अटलजी का जाना भारत में राजनीति के महायुग का है अवसान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की और कहा कि उनका जाना राजनीति में एक महायुग का अवसान है। एक अपूरणीय क्षति है। सीएम योगी ने एक के बाद एक ट्वीट जारी कर उनके योगदान को याद किया और कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देकर ऐतिहासिक पहल की थी।
उन्होंने ट्वीट किया कि परमाणु शक्ति का परीक्षण कर अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र घोषित किया। कारगिल युद्ध के दौरान धैयपूर्वक प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्होंने भारतीय क्षेत्र को मुक्त करवाया। वो एक संवेदनशील कवि भी थे। उनकी कविताओं में उनके संघर्षमय जीवन, परिवर्तनशील परिस्थितियों, राष्ट्रव्यापी आन्दोलन, जेल-जीवन आदि अनेक आयामों का प्रभाव दिखता है।
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अटल जी के योगदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अटल जी को ‘भारत मार्ग विधाता’ बताया था। उनके द्वारा लागू की गई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत के विकास के बड़े द्वार खोलने का काम किया। मेट्रो रेल के संचालन में उनके कार्यकाल में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए।
अटल जी का मानना था कि देश के विकास का केंद्र बिन्दु ग्रामीण भारत ही हो सकता है। इसलिए उन्होंने पीएम रहते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मूर्तरूप दिया। जिससे कि देश के ग्रामीण इलाकों को पक्के मार्गों से जोड़ा जा सका। उन्होंने राजनीति को समावेशी स्वरूप प्रदान करते हुए देश में व्याप्त राजनैतिक अस्थिरता के माहौल को स्थायित्व में परिवर्तित किया था। राजनीति में आने से पहले अटल जी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने ‘राष्ट्रधर्म’, ‘पांचजन्य’ और ‘वीर अर्जुन’ आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया।
योगी ने कहा कि अटलजी के स्वर्गवास से भारत मां ने एक अपना एक महान सपूत खो दिया है। अटल जी के निधन से राष्ट्र को जो क्षति हुई है उसकी भरपायी होना कठिन है।
भारत की राजनीति में मूल्यों और आदर्शाें को प्राथमिकता देने वाले,स्वतंत्र भारत के ढांचागत विकास के दूरदृष्टा, भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अवसान है: #UPCM श्री #YogiAdityanath pic.twitter.com/IeiW9KnBub
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 16, 2018
अटल जी का व्यक्तित्व बहुआयामी और प्रेरक होने के साथ ही वे लोकप्रिय और सर्वमान्य नेता थे, जिनका सभी सम्मान करते थे। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व मिलना कठिन है: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 16, 2018
ओजस्वी वक्ता और प्रखर सांसद के रूप में अटल जी की विशिष्ट पहचान थी। भारतीय संसद की गौरवशाली परम्पराओं को समृद्ध करने के लिए अटल जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी प्रदान किया गया था: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 16, 2018
प्रधानमंत्री के रूप में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लोकसभा में लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश और अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अविस्मरणीय कार्य किए थे। अटल जी लोकसभा के लिए लखनऊ से 05 बार सांसद निर्वाचित हुए: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 16, 2018
अटल जी ने आधारभूत ढांचे के विकास और भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बहुआयामी कार्य किए: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 16, 2018