टॉप न्यूज़

अदालतें करें आतंकी और आंदोलनकारियों में भेद

435875f48a58414b736abb76c8c8a710कैथल। हरियाणा के भाजपा सांसद यशपाल मालिक ने आज कैथल में जाट समाज की बैठक में कहा कि हम हरियाणवी और हरियाणा हमारा है और 36 जात का भाईचारा है लेकिन आरक्षण तो अधिकार हमारा है। वही जाट आरक्षण पर सरकार के रुख पर बोलते हुए यशपाल मालिक ने कहा कि जाट आरक्षण पर सरकार का रुख मिला जुला है। सरकार हमारी तीन बार मांगे मान चुकी है अब गेंद सरकार के पाले में है जिसे सरकार को पूरा करना है। हम टकराव की स्थिति में नही है। हम तो आम जन मानस ही है और सिर्फ आंदोलन ही कर सकते है। लेकिन सरकार का व्यवहार तो राजा जैसा है। और पुलिस ,फ़ौज और कानून सब तो उनके पास है। हम तो अपने हको के लिए आवाज ही उठा सकते है। वही बिचोलियो पर व्यंग्य कसते हुए कहा जाट समाज जागरूक हो चूका है और सरकारी लड्डू खाने ओर खिलाने वाले को पहचान चूका है।

समाज को पता है कौन व्यक्ति समाज के लिए काम कर रहा है।
वही यशपाल मालिक ने अदालतों से भी अपील करते हुए कहा माननीय अदालतों को भी आतंकी और आंदोलनकारियों में भेद करना चाहिए ।और आज सरकार ने हमारे बच्चे को पिछले 6 माह से झूठे चार्ज लगाकर जेलो में बन्द हुआ। जबकि कुछ की जाँच के बाद निद्रोष भी साबित हो चुके है। ऐसे में अदालतों को भी आंदोलकारियों पर नरम रुख रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button