उत्तर प्रदेशफीचर्ड

अधिकारी 9 से 11 बजे तक नियमित कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करें : योगी

मुख्यमंत्री ने की गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारी प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक कार्यालय में नियमित बैठकर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। साथ ही, थाना व तहसील दिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस के रुप के आयोजित कर आपसी समझौते के आधार पर फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराएं। भूमि विवादों के प्रकरणों का ससमय निस्तारण करायें, क्योंकि देरी होने से विवाद गंभीर होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने अधिकारियों को भू-माफियाओं, खनन माफियाओं व पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों के परिणाम धरातल पर दिखाई देने चाहिए, जिसके लिए जनता ने वर्तमान सरकार को चुना है। मुख्यमंत्री ने आज जनपद गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की जनपदीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला व बालिका सुरक्षा हेतु एण्टी रोमियो स्क्वाॅयड के अन्तर्गत प्रभावी ढंग से कार्यवाही, अवैध बूचड़खानों के विरुद्ध एन0जी0टी0 व मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दी गयी गाइड लाइन के अनुरूप कार्यवाही करने, अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई तथा व्यवस्थित पुनर्वास भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बसाने का होना चाहिए उजाड़ने का नहीं। योगी ने जनप्रतिनिधियों से समन्वय व संवाद स्थापित कर कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जनता के प्रति जबावदेह रहकर, उनसे बेहतर संवाद के साथ, उनकी अधिकाधिक भलाई के लिए कार्य करें। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार कर जनता का विश्वास प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवर्तन के लिए ही सरकार का गठन हुआ है। सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। विकास कार्यां का परिणाम धरातल पर दिखाई देना चाहिए। तहसील दिवस व थाना दिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस के रूप में मनाया जाए, ताकि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता से हो सके। डायल-100 के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डायल-100 जनता का विश्वास जीतने का सशक्त माध्यम है। चेकिंग के नाम पर आमजन का शोषण न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बेहतर सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप लोग जनता की समस्याओं का पूरे मनोयोग से निस्तारण करेंगे, तो जनता आपको सहयोग देगी। जनता का सहयोग जानकारी प्राप्त करने के लिये बहुत बड़ा सहयोग हो सकता है। योगी ने कहा कि गाजियाबाद, एन0सी0आर0 का महत्वपूर्ण जनपद है। यहां की छोटी सी घटना भी प्रदेश व देश की छवि को प्रभावित करती है। इसलिए यहां के पुलिस तंत्र को और अधिक सक्रिय व सतर्क रहकर प्रभावी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। सरकार का पुलिस की कार्यप्रणाली पर कोई दबाव नहीं है, इसलिए वह निर्भीक व स्वतंत्र रुप से निष्पक्ष होकर कार्य करे। उन्होंने कुख्यात व पेशेवर अपराधियों के प्रति कठोर रुख अपनाते हुए उन पर ऐसी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे वे जनपद व प्रदेश छोड़ने को मजबूर हो जाएं। उन्होंने कहा यह पहली सरकार है, जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को निष्पक्ष व स्वतंत्र कार्यप्रणाली पद्धति अपनाकर कार्य करने की छूट दी है। जिन पुलिस कर्मियों के आपराधिक व असामाजिक तत्वों से सम्बन्ध हैं, उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। कानून को किसी को अपने हाथ में न लेने दिया जाए, यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाए।

केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी0के0 सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष गाजियाबाद के विकास से संबंधी 21 प्राथमिकता वाले बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। इनमें मेट्रो रेल का विस्तार, पुलिस का आधुनिकरण व 5 नए थानों की स्थापना, जी0डी0ए0 द्वारा आवंटित भवनों की पावर आॅफ अटाॅर्नी के स्थान पर सीधे रजिस्ट्री कराने, आवासीय काॅलोनियों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने, हिन्डन नदी की सफाई व पर्यावरण की व्यवस्था, छठ पूजा के अवसर हिन्डन नदी में जल की उपलब्धता बनाने, साहिबाबाद मण्डी का आधुनिकीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, कन्या महाविद्यालयों का निर्माण आदि विषय प्रमुख रूप से सम्मिलित थे। मुख्यमंत्री जी ने इनसे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियां से प्रगति जानते हुए समयबद्व ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी एवं शासन-प्रशास के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button