अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : अगले महीने तक 3300 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले महीने तक 3300 से अधिक रिक्त पदों की भर्ती की कार्यवाही पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद विभागों से इन्हें नियुक्ति व तैनाती देने की कार्यवाही की जाएगी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए मांगे गए आवेदन पत्रों व आगामी परीक्षाओं के संबंध में अपडेटेड कैलेंडर जारी किया है। इसमें भर्ती परीक्षाओं के प्राप्त आवेदनों पर आगे की कार्यवाही की स्थिति व आगामी परीक्षाओं के संभावित समय की जानकारी दी गई है।
कैलेंडर के मुताबिक आयोग आबकारी सिपाही सामान्य चयन-2016 के अंतर्गत रिक्त 405 पदों, सम्मिलित सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक प्रतियोगिता-2016 के अंतर्गत रिक्त 2160 पदों, तकनीकी सहायक व सहायक अनुदेशक के रिक्त 70 पदों तथा विधान भवन रक्षक व वन रक्षक प्रतियोगी परीक्षा-2016 के रिक्त 664 का अंतिम चयन परिणाम अक्तूबर तक जारी करने की तैयारी कर रहा है। लेखाकार व लेखा परीक्षक तथा विधान भवन रक्षक व वन रक्षक के अंतिम चयन परिणाम इसी महीने आ सकते हैं। विस्तृत कैलेंडर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट की लिखित परीक्षा अक्टूबर में व कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा तीन नवंबर को कराने की तैयारी में है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा की प्री-लिखित परीक्षा 30 सितंबर व एक अक्टूबर को कराने का प्रस्ताव है।