उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अध्यादेश के भविष्य पर फैसला आज

rahul gandhiअध्यादेश के भविष्य पर फैसला आज
 दागी नेताओं पर लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है। जिस अध्यादेश को सर्वसहमति से जारी किया गया था।उस अध्यादेश पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध के कारण दोबारा विचार किया जा रहा है। आज शाम कैबिनेट इस अध्यादेश के भविष्य पर फैसला लेगा, इससे पहले राहुल ने मनमोहन से मुलाकात की और कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक भी हुई।सूत्रों के अनुसार सरकार इस अध्यादेश को वापस ले लेगी। इस संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर सरकार अध्यादेश वापस लेती है, तो यह एक तरह प्रधानमंत्री का अपमान होगा। हालांकि भाजपा अध्यादेश को वापस लिये जाने के पक्ष में है। जबकि सरकार की सहयोगी सपा का मानना है कि सरकार को अध्यादेश वापस नहीं लेना चाहिए।जदयू नेता केसी त्याग ने कहा कि अगर पार्टी चाहती है कि प्रधानमंत्री अध्यादेश वापस लें, तो ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है, वही एनसीपी के नेता तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सहमति के बाद ही अध्यादेश लाया गया था, अब केवल राहुल गांधी के विरोध के कारण इसे वापस लेना उचित नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button