स्पोर्ट्स
अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बोले दिग्गज, भारतीय क्रिकेट का नुकसान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/3625052017072713.jpg)
टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने 20 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सीएसी ने कुंबले को बतौर कोच बरकरार रखने की पेशकश की थी, जिसे कुंबले ने ठुकरा दिया। कई पूर्व दिग्गजों ने कुंबले के समर्थन में उतरते हुए कहा है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?
![अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बोले दिग्गज, भारतीय क्रिकेट का नुकसान](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/3625052017072713.jpg)
‘बगावत कर रहे हैं क्रिकेटर’
ये भी पढ़ें: मां की एक डांट ने जसप्रीत बुमराह को बना दिया दुनिया का बेस्ट यार्कर बॉलर
टीम इंडिये के पूर्व सलामी बल्लेबाज बिशन सिंह बेदी ने कहा कि कुंबले के इस्तीफे की खबर सुनकर बुरा लगा। उनके भविष्य के लिए उन्हें बधाई। 46 वर्षीय कुंबले के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेमिसाल रहा। नंबर वन टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज (2-0), न्यूजीलैंड (3-0), इंग्लैंड (4-0), बांग्लादेश (1-0) और ऑस्ट्रेलिया को (2-1) के मात दी। इसके अलावा वनडे में टीम का रिकॉर्ड 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार का रहा।