राष्ट्रीय
अनुष्का ने किया जबरदस्त डांस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों को ही डांस का बहुत शौक है। 21 दिसबंर को दिल्ली में हुए रिसेप्शन में अनुष्का ने मुंह में नोट दबाकर जबरदस्त डांस किया। उनका साथ शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा ने भी दिया। रिसेप्शन में अनुष्का बहुत फन मूड में नजर आ रही हैं और दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर रिसेप्शन के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें अनुष्का और विराट डांस करते दिख रहे हैं। अनुष्का ने ‘सजना वे सजना’ और ‘मौजा ही मौजा’ गाना पर डांस किया।