लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी पांच अगस्त को करेंगे अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का उदघाटन


लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगामी 5 अगस्त, रविवार को प्रातः 10 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘लिंग आधारित हिंसा को रोकने में मीडिया, स्कूल व समाज की भूमिका’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रख्यात मीडिया प्रमुख, पत्रकार, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, जो बालिकाओं एवं महिलाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए मीडिया, समाज तथा स्कूल की भूमिका पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी।

प्रेस काॅन्फ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. विगत 7 वर्षों से लगातार बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा के खिलाफ आवाज उठा रहा है और इसी संदर्भ में 8वीं बार अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। डा. गाँधी ने कहा कि यदि स्कूल और मीडिया मिलकर काम करें तो हम बालिकाओं व महिलाओं के स्तर को ऊपर उठाने के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। इस सम्मेलन से काफी उम्मीदें हैं। हमें विश्वास है कि सम्मेलन में बुद्धिजीवियों के सारगर्भित विचार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगे। डा. गाँधी ने आगे कहा कि विद्यालय समाज का प्रकाश स्तम्भ होता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही हो सकती है। इन्हीं विचारों के अनुरूप सी.एम.एस. ने तमाम समाजिक बुराईयों के खिलाफ बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. वल्र्ड यूनिटी एजुकेशन डिपार्टमेन्ट के हेड श्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन बालिकाओं व महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कारणों को समझने और फिर संभावित समाधान का पता लगाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री ऋषि खन्ना ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से सी.एम.एस. का प्रयास है कि ऐसे ज्वलन्त मुद्दे पर समाज के लोग जागरूक हों और इसमें मीडिया अपनी प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन उद्देश्यपूर्णता तथा प्रभावपूर्णता की दृष्टि से अत्यधिक सफलता अर्जित करेगा।

ऋषि खन्ना ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश से जिन प्रख्यात विद्वानों, मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, शिक्षाविदों आदि की स्वीकृतियाँ प्राप्त हुई हैं, उनमें रेखा शर्मा, चेयरपरसन, नेशनल कमीशन फाॅर वोमेन, नई दिल्ली, शशि शेखर, एडिटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान, राणा यशवन्त, मैनेजिंग एडिटर, इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, राहुल महाजन, एडिटर-इन-चीफ, राज्यसभा टेलीविजन, नई दिल्ली, सैयद फैसल अली, ग्रुप एडिटर, रोजनामा राष्ट्रीय सहारा, नई दिल्ली, अजीत अंजुम, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली, अमिताभ अग्निहोत्री, एक्जीक्यिूटिव एडिटर, न्यूज़ 18, नई दिल्ली, स्मिता प्रकाश, एडिटर, ए.एन.आई., नई दिल्ली, डकुल सेठ, हेड, एलायन्सेज इण्डो-एशियन न्यूज सर्विस, नई दिल्ली, राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली, श्रीपाल शकटावट, वरिष्ठ संपादक, न्यूज़ 18, राजस्थान, विकास मिश्रा, संपादक, आज तक, नई दिल्ली, सर्वेश तिवारी, संपादक, न्यूज़ नेशन, नई दिल्ली, क्षिप्रा माथुर, वरिष्ठ पत्रकार, राजस्थान, सईद अंसारी, प्राइम टाइम एंकर, आज तक, नई दिल्ली, अखिलेश आनंद, सीनियर एंकर, एबीपी न्यूज, नई दिल्ली, नेहा बाथम, प्राइम टाइम एंकर, आज तक, नई दिल्ली, कविता सिंह, सीनियर एंकर, इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, साबू जार्ज, महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता, नई दिल्ली, अरविन्द चतुर्वेदी, स्टेट हेड, इंडिया न्यूज़, उ.प्र., मनमोहन राय, वरिष्ठ संपादक, ईटीवी, उ.प्र., अभिजीत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ, के. के. उपाध्याय, वरिष्ठ स्थानीय संपादक, हिन्दुस्तान, सुनीता ऐरन, वरिष्ठ स्थानीय संपादक, हिन्दुस्तान टाइम्स, लखनऊ, गीताली त्रिवेदी, कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, उ.प्र., आफताब मोहम्मद, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, उत्तर प्रदेश आदि प्रमुख हैं।

इसके अलावा अभी और भी स्वीकृतियाँ आने की सम्भावना है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के आमन्त्रण पर बालिकाओं व महिलाओं के सामाजिक स्तर पर ऊपर उठाने के लिए देश-विदेश के मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, मनोवैज्ञानिकों व न्यायविदों का एक मंच पर आना निश्चित ही एक क्रान्तिकारी कदम है, जो निश्चित ही समाज को एक नई दिशा देने में सहायक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से सम्मेलन का भव्य उदघाटन होगा एवं इस अवसर पर विश्व में बालिकाओं एवं महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर विशेष साँस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button