अन्ना से मिलने के लिए बच्चा करता रहा इंतजार
पिछले अन्ना आंदोलन में दिनरात सहयोग करने वाले ऑटो रिक्शा चालक लाल सिंह शुक्रवार को अपने 11 वर्षीय गंभीर बीमारी पीड़ित बच्चे को लेकर रामलीला मैदान पहुंचे। लालसिंह ने कहा कि पिछले आंदोलन में उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर अन्ना को समर्थन दिया था और अब भी वह अन्ना के पूरे समर्थन में हैं। लेकिन उनका बेटा एक गंभीर बीमारी की चपेट में है, जिस कारण उसके 6 ऑपरेशन भी हो चुके हैं। बेटे का इलाज करवाने के लिए अब उन्हें अन्ना से आस है और वह अन्ना से मिलकर अपने बेटे के इलाज के लिए सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक अन्ना से मिलने का काफी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। वह शनिवार को अपने बेटे के साथ अन्ना से मिलने का फिर प्रयास करेंगे।
पहले दिन ही स्वास्थ्य प्रभावित, आराम की सलाह
अनशन के कारण सत्याग्रह के पहले दिन शाम को अन्ना का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो गया, जिस कारण डॉक्टरों की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टर अन्ना का दिन में दो-तीन बार चेकअप कर रहे हैं और उनके हेल्थ बुलेटिन तैयार कर रहे हैं। हालांकि पहले दिन अन्ना का हेल्थ कार्ड सामान्य दर्ज किया गया।