ज्ञान भंडार
अपनी प्रतिभा आजमा रहीं हुमा

मुंबई। दिलकश अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल में एक नया घर खरीदा है। वह इंटीरियर डिजाइनर होने के नाते अपना घर स्वयं सजाने की कोशिश कर रही हैं। वह अपनी विशेष प्रतिभा से घर पर अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म में अभिनय कर चुकीं हुमा अपने नए घर को एक संग्रह स्टाइल देना चाहती हैं और इसलिए बाहरी स्रोत से सेवाएं प्राप्त कर अलग अलग जगहों से विभिन्न स्टाइल मंगवा रही हैं। वह अपने घर को खूबसूरत और असाधारण बनाने के लिए उन्हें इकट्ठा कर रही हैं। हुमा ने एक बयान में कहा ‘‘मैं जब भी समय मिल रहा है वास्तु संबंधी पत्रिकाएं पढ़ रही हूं और सजावटी सामान वाली कुछ दुकानों पर भी जा रही हूं। मैं घर पर अपनी छाप छोड़ना चाहती हूं।’’