अपने किरदार के लिए ज्यादा तैयारी करना पसंद है : आलिया फर्नीचरवाला
मुम्बई : अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला फिल्म जवानी जानेमन से अपना बॉलिवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आलिया का कहना है कि अपने किरदार के लिए ज्यादा तैयारी करना उन्हें पसंद है। इस फिल्म में आलिया सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म में अपने किरदार के लिए तैयारी करने के चलते आलिया जल्द ही लंदन के लिए रवाना होंगी और फिल्म की शूटिंग के शुरू होने से पहले सैफ और अन्य कलाकारों के साथ समय बिताएंगी। आलिया ने कहा, मैं उनमें से हूं जिन्हें अधिक तैयारी करना पसंद है और इस वजह से मैं एक हफ्ते पहले ही लंदन चली जाऊंगी। मैं अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझना और स्क्रप्टि को और अच्छी तरह से पढऩा चाहती हूं।
मैं प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम कर रहीं हूं जिन्हें मैं मानती हूं। जाहिर तौर पर मैं डरी हुई हूं। इस डर को कम करने के लिए नितिन सर ने सोचा कि कैमरे के सामने जाने से पहले सेट पर चीजों को अच्छे से समझ लेना ही मेरे लिए लिए बेहतर होगा। सैफ की ब्लैक क्नाइट फिल्म्स और जय सेवकरमानी की नॉर्दन लाइट फिल्म्स के सहयोग से जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट इस फिल्म प्रॉड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी। नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तब्बू भी हैं।