अजब-गजब

अपने बाप की पेंशन के लिए युवक ने कर डाला ऐसा काम, खो बैठा असली पहचान

रेलवे से एक ऐसा ममला सामने आया है, जहां एक शख्स ने रेलवे को पत्र लिखा है, जिसे केंद्र सरकार को भी भेजा गया है. बताया गया है कि एक शख्स पहले लड़का था, लेकिन लिंग परिवर्तन कराकर वह लड़की हो गया है और अब रेलवे से पेंशन की भी वह मांग कर रहा है.

दरअसल, बात यह है कि उसके पिता की मृत्यु साल 2017 में हो गई थी और वह एक रिटायर्ड रेलवे कर्मी थे. साथ ही आपको बता दें रेलवे ऐसे सभी परिवारों को पेंशन देता है जो परिवार उसी कर्मी पर आश्रित हों. मतलब कि कर्मी के बेटे ना हो या फिर बेटा 25 साल की उम्र से कम हो. वहीं अगर किसी रेलवे कर्मी के परिवार में सिर्फ बेटियां हो और उनकी शादी ना हुई हो तो उस परिवार को पेंशन मिलती है.

2018 में चेन्नई स्थित दक्षिण रेलवे के ऑफिस में एक पत्र आया था, जिसके बाद से यह मामला शुरू हुआ और रेलवे इस पत्र को लेकर किसी तरह के नतीजे पर नहीं पहुंच सका. अंततः रेलवे ने इस पत्र को केंद्रीय कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय को भेजा. इतना ही नहीं पत्र की एक कॉपी केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भी भेजी. ये मामला बहुत ही पेचीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोई ऐसा परिवार जिसमें 25 साल से अधिक उम्र का बेटा है, वह फैमिली पेंशन के लिए योग्य नहीं होता है. जबकि अविवाहित बेटी या तलाकशुदा बेटी को लेकर कोई भी कानून तय नहीं है.

Related Articles

Back to top button