लखनऊ। चिनहट क्षेत्र में बीती रात अपट्रान में बदमाशों ने एक निजी इन्टरप्राईजेज कंपनी में धावा बोल दिया। बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर गोदमा में रखे लाखों के अपोलो टायर ट्रक में लादकर फरार हो गये। बदमाशों के चुंगल से छूटे गार्ड ने वारदता की सूचना सुपरवाइजर को दी। सूचना के बाद आनन-फानन में सुपरवाइजर मौके पर पहुंचा तो उसके भी होश उड़ गये। आनन-फानन में उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं इस वारातद में कंपनी के मालिक ने सुरक्षा गार्ड पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ जारी है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। नैपियर रोड़ ठाकुरगंज निवासी सुमित चोपड़ा का चिनहट के औधोगिक क्षेत्र अपट्रान में सी0एल0एच0 के नाम से गोदाम है। इस गोदाम में सुमित अपोलो कंपनी के टायर का गोदाम बना हुआ है। इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी एक निजी सुरक्षा कंपनी को दे रखी थी। शुक्रवार रात गोदाम पर सुरक्षा कंपनी के गार्ड संजय कुमार तिवारी ड्यूटी तैनात थे। गार्ड संजय के मुताबिक रात करीब ग्यारह बजे असलहों से लैस होकर करीब चार लोग गोदाम पर आयें और तंमचा लगाकर मुझसे गोदाम खोलने को कहने लगे। गार्ड संजय ने जब गोदाम खोलने से मनाकर दिया तो उन्होने संजय को रस्सी से बांधकर गार्ड रुम में बंद कर दिया। संजय की माने तो गोदाम का ताला तोडकर गोदाम में रखे हुये करीब 41 अपोलो टायर मय टयूब सहित व लैब को ट्रक में लादकर ले गये। रात करीब दो बजे बदमाशों की चंगुल से छूटकर संजय ने घटना की सूचना गोदाम के सुपरवाइजर को दी। मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर व दो गार्ड अजय एंव बागीस ने संजय को गार्ड रुम से मुक्त कराया। वहीं इस घटना के बाद कम्पनी मालिक ने सुरक्षा गार्ड पर शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।