अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी घुसा तालिबान, बयान जारी कर कहा- सत्ता हस्तांतरण का इंतजार
काबुल। अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान के लड़ाके राजधानी काबुल में भी घुस गए हैं। तालिबान के अधिकारियों ने दावा किया है कि वे अगले 2 घंटे में काबुल पर भी कब्जा कर लेंगे। समाचार एजेंसी एफपी के मुताबिक काबुल के स्थानीय लोगों ने भी तालिबानियों के वहां पहुंचने की पुष्टि कर दी है। काबुल के आसमान में सेना के हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं।
इससे पहले अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने कहा बयान जारी कर कहा कि बलपूर्वक काबुल में प्रवेश नहीं करेंगे। काबुल जाने वाले कई रास्तों पर तालिबान का कब्जा है। तालिबान ने कहा कि शांति से काबुल में जाने के लिए बातचीत जारी है।
तालिबान ने कहा कि हमारा इरादा किसी से बदला लेना नहीं। मीडिया खबरों के मुताबिक तालिबान ने अपने लड़ाकों से हिंसा नहीं करने का आदेश दिया है। तालिबान लड़ाके जलालाबाद और मजार ए शरीफ जैसे शहरों पर भी कब्जा जमा चुके हैं। तालिबान ने कहा सत्ता हस्तांतरण का इंतजार है।