स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान के क्रिकेटर गुलबदीन ने सीनियर खिलाड़ियों पर लगाए संगीन आरोप…

अफगानिस्तान विश्व कप 2019 की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई। पूरे टूर्नामेंट में एक जीत की तलाश में भटकती रही इस टीम को अपने सभी मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। अंक तालिका में स्थान रहा आखिरी यानी दसवां। सिर्फ खराब प्रदर्शन ही नहीं यह टीम कई विवादों में भी घिरी रहीं। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कप्तान बदल दिया जाता तो बीच विश्व कप में किसी खिलाड़ी को घर वापस भेज दिया जाता।

विश्व कप खत्म होने के बाद बुरे प्रदर्शन के चलते गुलबदीन को कप्तानी से हटा दिया गया और टीम के अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। राशिद को तीनों प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। अब पूर्व कप्तान गुलबदीन ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को विश्व कप के दौरान जानबूझकर खराब खेलने की बात कही है।

गुलबदीन ने अफगानी पत्रकार से कहा, ‘हम विश्व कप में ज्यादातर सीनियर्स पर निर्भर रहते थे, लेकिन वे जानबूझकर प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। वे हारने के बाद दुखी होने के बजाय हंस रहे थे और जब मैं उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहता तब वह मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे।’ इसके अलावा गुलबदीन ने यह भी दावा किया कि जब भी वे सीनियर खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने के लिए कहते, तो वे मैदान पर उनका समर्थन नहीं करते थे।

याद हो कि टीम प्रबंधन ने विश्व कप से ठीक पहले नए कप्तान को चुनकर सबको हैरत में डाल दिया। गुलबदीन को विश्व कप में टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्हें असगर अफगान की जगह कप्तानी करने का मौका मिला था। टीम में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे बड़े खिलाड़ी अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, यही टीम की असफलता का मुख्य कारण रहा।

Related Articles

Back to top button