अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 33 मरे, 100 घायल
जलालाबाद : पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक बैंक के बाहर शनिवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख डा नजीबुल्ला कमावाल ने बताया कि अस्पताल में 33 मृत व्यक्ति और 100 से अधिक घायल लाये गये हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने एएफपी को बताया कि बैंक के बाहर उस वक्त विस्फोट हुआ जब सरकारी कर्मचारी और नागरिक अपनी मासिक वेतन एकत्रित रहे थे। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है। मारे गये लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि शहरों और सार्वजनिक स्थलों पर आतंकवादी हमले कर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना आतंकवादियों की कायराना हरकत हैं। घटनास्थल दिल दहला देने वाला था। चारों ओर रक्त से सने लोगों के शव और उनके अंग फैले थे। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों की संख्या इस वर्ष घटाकर करीब आधी करने की योजना के संबंध में अमेरिका के मन बदल लेने के बाद से सरकारी और विदेशी ठिकानों पर आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं।