अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला, 4 हमलावर ढेर
काबुल/नई दिल्ली। पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात में शुक्रवार को राकेट प्रनोदित बमों से लैस चार अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने भारतीय वाणिज्यदूतावास पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने चारों हमलावरों को मार गिराया। भारतीय वाणिज्यदूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 6०० किलोमीटर दूर हेरात शहर स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास पर चार हथियारबंद हमलावारों ने तड़के 3.15 बजे हमला किया। शुरुआती खबरों में हमलावरों की संख्या तीन बताई गई थी। हमले के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने भारत के नामित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उनसे 1० मिनट तक बातचीत की। करजई ने मोदी को आश्वासन दिया कि ‘अफगानिस्तान स्थित भारतीय दूतावासों की रक्षा करने में’ अफगानिस्तान सभी संभव प्रयास करेगा। मोदी ने हमले की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा है ‘‘मैं अफगानिस्तान के हेरात में अपने वाणिज्यदूतावास पर हुए हमले की निंदा करता हूं। स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। मैंने राजदूत से भी बात की है।’’ गुजरात सरकार द्वारा जारी एक अधिकृत बयान में कहा गया है ‘‘अत्यंत प्रशिक्षित और मशीनगन एवं रॉकेट प्रनोदित बमों से लैस आत्मघाती हमलावरों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और अफगान सेना की संयुक्त कार्रवाई में मार गिराया गया। भारतीय दूतावास पर हमले को विफल करने में अफगानिस्तान की सेना के प्रयासों के लिए मोदी ने करजई को धन्यवाद दिया है।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने नई दिल्ली में आईएएनएस से कहा ‘‘भारतीय वाणिज्यदूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।’’ अकबरुद्दीन ने बताया ‘‘हमले का प्रयास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और अफगान सुरक्षा बलों की मदद से नाकाम कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि मोदी ने भारतीय राजदूत अमर सिन्हा से बात की और वहां नियुक्त भारतीय कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। अकबरुद्दीन ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अफगानिस्तान के विदेश सचिव के संपर्क में हैं।